शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के स्वयंसेवकों ने जिला संगठन डॉक्टर एस एस खंडेलवाल की मार्गदर्शन में आज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत तात्या टोपे समाधि स्थल से गुरुद्वारा चौराहा ,कोर्ट रोड ,अस्पताल चौराहा ,पुलिस कोतवाली रोड ,अनाज मंडी चौराहा होते हुए गांधी पार्क तक एक एकता दौड़ का आयोजन किया और उसमें भागीदारी की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह जी चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भूरिया जी जिला खेल अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के कार्यक्रम अधिकारीगण उपस्थित रहे इस अवसर पर एकता की शपथ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई तथा जिला संगठन द्वारा सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए किए गए कार्यों से बच्चों को अवगत कराया गया अंत में कार्यक्रम के समापन में नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रद्युम्न गोस्वामी, शिवानी शर्मा ,हर्षिता मिश्रा ,आयुष सोनी, अयांश शर्मा, रौनक शर्मा ,सीमा ओझा, प्रियल शर्मा अमन गोयल ,अभिषेक सिंह सोलंकी ,आदित्य कुशवाह, अभिषेक शर्मा ,कृति गोयल ,दिव्यांशी अरोरा, खुशबू शर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें