Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: आई दिवाली, लगेंगे जाम, बाजार में नहीं बने पार्किंग जोन, हॉकर्स जोन भी लापता

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगरपालिका ने बीते कई सालों की तरह आज भी पुराना ढर्रा अपनाया हुआ है। नवीन परिषद भी अमल में आए समय हो गया लेकिन नगर के बाजारों में जाम से बचने, दुकानों के व्यवस्थित होने और हॉकर्स जोन के साथ पार्किंग जोन आज भी नहीं बनाए का सके हैं जिसके नतीजे में फिर दिवाली पर अव्यवस्थाओं के बीच लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। नपा ने अपनी जिमेदारी नहीं निभाई नतीजे में ट्रैफिक पुलिस को जो जितना समझ आता हैं वह त्योहारों पर उतने इंतजाम करती हैं। अबकी दिवाली पर भी ट्रैफिक पुलिस ने जिले के आला अधिकारियों को विश्वास में लेते हुए फॉर व्हीलर की पार्किंग अपनी सुविधा के अनुसार तय कर दी हैं। इसी तरह दो पहिया वाहन भी बाजार में प्रतिबंधित कर दिए हैं। इस व्यवस्था को लेकर नगर के व्यवसाई खुश नहीं हैं। उनको पार्किंग से भी ज्यादा बाजार में पूरी तरह हाथठेलों को एंट्री देने पर एतराज जताया हैं। उनका कहना हैं की बाजार में पहले ही हाथ ठेलों से निकलना, चलना मुश्किल हैं उस पर उन्हें इजाजत देकर बड़े शो रूम पर ग्राहकों के आने पर प्रश्नचिन्ह लगाया हैं। उनका कहना हैं की ट्रैफिक पुलिस को व्यवसायियों से बातचीत करनी चाहिए थी लेकिन कोई एक दो व्यवसाइयों के आधार पर बाजार के लिए नीति तय किया जाना गलत हैं। 
धनतेरस से 3 दिनों तक बाजार में दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद , फॉर व्हील की पार्किंग दो
शहर के सदर बाजार, कोर्ट रोड और प्रगति बाजार में भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक पुलिस ने धनतेरस से 3 दिनों तक बाजार में दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया हैं। साथ ही कार से आने वाले लोगों के लिए दो पार्किंग बनाने की बात कही है। 
1. फिजिकल और माधव चौक से आने वालों के लिए कार पार्किंग पुराना बस स्टैंड पर रहेगी। 
2. विवेकानंद कॉलोनी, गांधी कॉलोनी के साथ ऑफिसर्स कॉलोनी से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग कस्टम गेट पर होगी।
बता दें की फॉर व्हीलर को पार्क करने के बाद बाजार तक जाने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। दो पहिया ही बाजार में प्रतिबंधित होंगे तो लोगों को टैक्सी भी नहीं मिलेगी। कस्टम गेट और प्राइवेट बस स्टेंड दोनों ही जगह से बाजार की दूरी अधिक होने से लोगों को इस पर आपत्ति हैं। 
दो पहिया की पार्किंग ये रहेंगी
1.दो पहिया वाहन के लिए न्यू ब्लॉक के पास पार्किंग बनाई जा रही है। 
2.माधव चौक के पास स्कूल में पार्किंग बनाने की तैयारी है।
कोर्ट रोड और धर्मशाला रोड पर लगेंगे ठेले
कोर्ट रोड और धर्मशाला रोड पर सड़क के बीच में  पट्टी लगाकर हाथठेले रोड पर लग सकेंगे। बाकी जगह जो चिह्नित की गई हैं वहीं दुकानें लगेगी।
कलेक्टर अक्षय, एसपी राजेश ने किया दौरा
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने मंगलवार शाम बाजार में यातायात व्यवस्था देखी थी। बताया जा रहा हैं की इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बात की। कोर्ट रोड, सदर बाजार, प्रगति बाजार में व्यापारियों से संवाद कर यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की। साथ ही कहा कि त्योहार के दिनों में वह एक दूसरे का सहयोग करें और ऐसी व्यवस्था बनाएं ताकि ट्रैफिक अवरुद्ध न हो। इससे ग्राहकों के साथ ही दुकानदार को भी परेशानी नहीं आएगी।
सुनार गली, टेकरी बाजार और सदर बाजार में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने व्यापारियों से संवाद के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया और यातायात प्रभारी रणवीर यादव को निर्देश दिए कि व्यापारियों से संवाद कर सुनार गली, टेकरी और सदर बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। 20-20 दुकानदारों के मध्य ऐसी अंडरस्टैंडिंग तय करें ताकि एक-दूसरे के दुकानों से आते जाते उपभोक्ताओं पर नजर रखी जा सके। त्योहार के दौरान कई लोग ऐसे होते हैं जो वारदात कर देते हैं। यही कारण है कि दुकानदारों से इन संकरे रास्तों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये बोले रणवीर
दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। फॉर व्हीलर पार्किंग में ही रखने होंगें। कोर्ट रोड और धर्मशाला रोड पर लगेंगे ठेले। कलेक्टर और एसपी सर ने बाजार का निरीक्षण कर व्यापारियों से बातचीत की है। छोटे दुकानदार जो ठेला लगाते हैं, उन्होंने कहा कि त्योहार में उन्हें वहां से न हटाया जाए। इस वजह से बीच में दो पट्टी लगाकर ठेले कोर्ट रोड और धर्मशाला रोड पर लग सकेंगे। बाकी जगह जो चिह्नित की गई हैं वहीं दुकानें लगेगी और पार्किंग भी निश्चित जगह पर करनी होगी, वरना हमें त्योहार पर चालानी कार्रवाई करने मजबूर होना पड़ेगा। 
रणवीर सिंह यादव, सूबेदार,
यातायात विभाग शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129