Bhopal भोपाल। दशहरे पर बारिश के आसार हैं, मौसम के जानकारों के इस अलर्ट के बाद बारिश के बीच दशानन के दहन की बात सामने आई है। अक्टूबर में पहली बार बारिश का सिस्टम बन रहा है। इससे 5, 6, 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने 21 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर में तो झमाझम होने की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। यह सिस्टम ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रास्ते MP में प्रवेश करेगा। अगले 24 घंटों में रीवा-सतना से यह सिस्टम एक्टिव होगा। इससे 4 अक्टूबर यानी नवमी से बारिश शुरू हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण 4 अक्टूबर से MP में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। सबसे पहले 3 अक्टूबर को रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली बारिश होगी। मौसम विभाग ने चारों जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 8 से 11 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मुख्यत: उतरी इलाकों ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड बघेलखंड में कहीं-कहीं और पूर्वी मध्यप्रदेश यानी महाकौशल, बुंदेलखंड - बघेलखंड में 2 दिन कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें