
धमाका ग्रेट: झाँकी के माध्यम से विद्यार्थियों ने निकाली एसपीएस स्कूल में दांडी यात्रा,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
शिवपुरी। गाँधी जयंती के अवसर पर शिवपुरी शहर के एस.पी.एस स्कूल द्वारा स्कूल परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे एस.पी.एस.स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गांधीजी की डांडी यात्रा का प्रदर्शन भव्य झाँकी के माध्यम से किया गया। जिस प्रकार गांधीजी ने डांडी तक पैदल यात्रा कर भारतवासियो को नमक कानून से मुक्ती दिलवायी और इस यात्रा मे गांधीजी के साथ समस्त भारतवासियो, बच्चो, बडे, बूढे तथा स्त्रियो की सहभागिता का भव्य प्रदर्शन झाँकी के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बता दें की स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर के मार्गदर्शन में एसपीएस स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ देश के वीरों के बारे में कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी जाती हैं। जबकि फिटनेस को लेकर खेलों के आयोजन भी समय समय पर किए जाते हैं। प्राचार्य कीर्ति गाला के निर्देशन में स्कूल के बच्चे बेहतर शिक्षा के साथ खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जोरदार प्रस्तुति दे रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें