Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: चार दिन पहले जिस युवक ने चंदेरी साड़ी बनाने लगाया कुटीर उद्योग आज छत से नीचे गिरा मिला, हुई मौत

सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट 
खनियाधाना। खनियांधाना थाना क्षेत्र के बामौरकलां कस्बे में एक 21 साल के युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी उस समय लगी जब सुबह बच्चे पूजा के लिए फूल तोडने पहुंचे तो यह युवक नीचे पड़ा मिला। बच्चों ने तत्काल इस मामले की जानकारी मौहल्ले के लोगों को दी। जहां परिजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले से परिजनों को अवगत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक विजय कोली उम्र 21 साल निवासी बामौरकलां के कुरयाना मोहल्ला में रहता था। विजय 4 दिन पहले ही इस घर पर ही चंदेरी साड़ी बनाने कुटीर उद्योग लगाया था। विजय ने घर में अकेला ही रह रहा था। मृतक के पिता कानपुर में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। युवक की मां की कई सालों पहले मौत हो चुकी थी। विजय के पिता ने दूसरी शादी भी की थी पर 1 साल बाद उसकी दूसरी मां का भी स्वर्गवास हो गया था। मृतक के चाचा लखनलाल कोली ने मृतक के पिता से फोन पर संपर्क किया तो पिता का कहना था की मुझे कानपुर से आने में समय लग जाएगा। इसलिए सभी घर के लोग मिलकर उसका अंतिम संस्कार कर लें, मैं आ रहा हूं। फिलहाल बामौर कला पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर डेड बॉडी के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर युवक ऊपर से कैसे नीचे गिरा और कैसे मौत हुई है। घटना स्थल पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि युवक घर में अकेला रहता था। युवक की शादी नहीं हुई थी। पुलिस को घर के भीतर जाने के लिए दरवाजे की अंदर से लगी कुंडी तोड़ना पड़ी। 
जांच के बाद असली वजह आयेगी सामने
पुलिस को घर में शराब का खाली क्वार्टर और उसके पास मूंगफली के छिलके भी मिले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो युवक ने पहले घर में बैठकर शराब पी फिर नशे में अनियंत्रित होकर छत से गिर गया। या फिर कहीं किसी ने उसे जान बूझकर तो नहीं गिराया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129