
लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने वेंडर्स के बीच मनाई दिवाली, रंगोली, माधव चौक पर फ़ूड पैकेट्स बांटकर की दीवाली सेलिब्रेट
शिवपुरी। ख़ुशियाँ बाँटे उजियारा लाये लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने आज बहुत ही छोटे वेंडर्स को दिया, रंगोली, बाती के बीच माधव चौक पर फ़ूड पैकेट्स बांटकर दीवाली सेलिब्रेट की। अच्छे साफ सुथरे हाईजनिक फ़ूड पैकेट पाकर चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी दीवाली के दिन यही कार्यक्रम आयोजित किया था, इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन पौरुष मित्तल, सचिव लायन अर्पित बंसल, लायन गौरव खंडेलवाल, लायन सक्षम जैन, लायन विनायक सेठ, लायन कपिल अग्रवाल, लायन निखिल गोयल, लायन सेतुअग्रवाल, लायन सोनू गोयल उपस्थित थे। सभी ने इस कार्यक्रम को सराहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें