शिवपुरी। विश्व वृद्ध दिवस पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा अस्पताल चौराहा स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। क्लब की सचिव संध्या अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने वृद्धाश्रम में सामग्री वितरित की है तथा वहां बुजुर्गों से हालचाल जाना है सभी बुजुर्गों ने अपने जीवन के विषय में जानकारी दी और सदस्यों से बातचीत कर प्रसन्नता व्यक्त की। बुजुर्ग महिलाओं ने जब सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया तो क्लब के सदस्य गदगद हो गए तथा सभी से पुनः आने का वादा किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता गोयल ने बिस्किट, सचिव संध्या अग्रवाल ने पेठा, दीप्ति त्रिवेदी ने केले तथा प्रिया अरोरा ने टोस्ट वितरित किए। इस अवसर पर क्लब की सदस्य सरिता गोयल, सरिता अग्रवाल, दीप्ति त्रिवेदी, सुनीता गौड़ और प्रिया अरोरा उपस्थित रहीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें