ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान,,, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के इस उपदेश का अनुसरण करते हुए आज खनियाधाना नगर के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में स्कूल के समस्त स्टाफ ने मिलकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गांधी जी की जयंती मनाई। जिसमे स्कूल के डायरेक्टर श्री आनंद जैन एवम श्री आशीष जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गांधी जयंती के इस अनुपम अवसर पर कु सलोनी जैन, कु संस्कृति जैन, कु शिवानी पुरोहित, कु चंद्रेश राजा चौहान, श्री मती संतोष जैन, कु साक्षी गौर, कु सौम्या यादव, कु पलक साहू, कु दीपिका झा एवम श्री मनीष सेन आदि शिक्षिकाएं एवम शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय के डायरेक्टर श्री आनंद जैन एवम आशीष जैन ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य एवम अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया एवम गांधी जी के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में किए गए संघर्ष के बारे में बताया। सभी शिक्षक गणों ने कार्यक्रम में गांधी जी की शिक्षाओं के ऊपर अपने अपने विचार व्यक्त किए एवम सभी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें