बता दें की उक्त दोनों ने जिनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजसेवा के गुर सीखे और समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए ऐसे खास व्यक्तित्व श्री एसकेएस चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद थे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में श्री नीरज अग्रवाल के बैंक एवंसमाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा ग्रामीण बैंक को ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु किए गए कार्य समाज सेवा समिति में सक्रिय भागीदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही श्री सुशील अवस्थी जी के सौम्य सरल स्वभाव के बारे में बताया। जबकि ख्यातिनाम लेखक डॉक्टर खेमरिया सहित अन्य ग्रामीण बैंक कर्मियों नेअपने अपने उद्बोधन में विचार, कविता एवं गायन द्वारा श्री नीरज अग्रवाल एवं श्री सुशील अवस्थी के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्ति के उपरांत दोनों के उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उक्त यादगार पलों को समाहित करने के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह मेंसमाजसेवा में सदैव अग्रणी ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के संयोजक श्री एस के एस चौहान, ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रक्षा श्रीवास्तव, मध्यांचल ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष श्री जय कृष्ण शुक्ला, मध्यांचल बैंक कर्मी श्री राजीव श्रीवास्तव, वेद प्रकाश भार्गव, संजीव त्रिपाठी, विजय अहिरवार, अतुल प्रताप सिंह, आशुतोष अवस्थी, मोहित दुबे, अवनीश शर्मा, रेड रेड क्रॉस समिति के पूर्व सचिव डॉ सी पी गोयल, वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय खेमरिया, भारत विकास परिषद के सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण बैंक आर्य समाज रोड शाखा प्रबंधक श्री गुंजन जैन द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें