शिवपुरी। आजादी के 75 वे ' अमृत महोत्सव ' के उपलक्ष में '' नेहरू युवा केंद्र , जिला शिवपुरी '' द्वारा '' युवा उत्सव '' में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता, युवा संवाद प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता , मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता व नृत्य प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिले के युवा साथी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया।
इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना और चाइल्ड हेल्पलाइन नोडल के माध्यम से इस कार्यक्रम को भव्यता दी गई । इसमें मुख्य अतिथियों व अधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। जिसमें '' यूआईटी आरजीपीवी , शिवपुरी '' के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें हमें बताते हुए हर्ष हो रहा है , कि इसमें यूआईटी आरजीपीवी के छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी होकर उत्कृष्ट परिचय देकर वा अपनी जीत सुनिश्चित की।
इसमें नृत्य प्रतियोगिता में कृति गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रवीण दुबे व देव नामदेव ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही तन्वी अग्रवाल ने चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व कुछ छात्रों ने '' रौनक जैन , ईशु शर्मा , शैलजा भार्गव जैसे प्रतियोगी ने अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण दिया और इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर यूआईटी की शोभा बढ़ाई ।
नेहरू युवा केंद्र जिला शिवपुरी में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें