Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जवान की पत्नी और देवर के साथ तीन बाइक सवारों ने की कट्टा अड़ाकर चार लाख की लूट, बाइक अड़ाकर उतरवाए गहने, पर्स के भी जेवर और मोबाइल ले गए

रविवार, 23 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
(करैरा से युगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट)
करैरा। करैरा इलाके में बीती रात तीन बाइक सवारों ने रास्ता रोककर कट्टे की दम पर जवान की पत्नी और उसके देवर के साथ चार लाख के जेवर व मोबाइल की लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला है। शिवपुरी से सिलरा की ओर जाते समय बरखेड़ा तिराहे के नीचे काली पहाडिया पुलिया पर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने सेना के जवान की पत्नी और उसके देवर को रोका। फिर कट्टा अड़ाने के बाद गालियां देकर धमकाया। पहने हुए जेवर सहित पर्स में रखे जेवर अपने साथ ले गए। इतना ही नहीं उन्होंने मोबाइल भी लूट लिये और जाते-जाते धमकी दी  किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। बाद में घटना की जानकारी पीड़ितों ने करेरा पुलिस को दी जहां तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जो जानकारी पुलिस को दी गई है उसके अनुसार फरियादी दीपू सिसौदिया पुत्र माखन सिंह सिसौदिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिलरा जब दिनांक 22.10.22 को रात करीबन 7.30 बजे के लगभग अपनी मोटर साइकिल से अपनी भाभी निम्मीराजा को शिवपुरी से लेकर अपने गांव सिलरा जा रहा था। तभी बेरखेडा तिराहे के नीचे काली पहाडिया पुलिया पर पहुंचा तो उसकी मोटर साइकिल के पीछे से आकर ब्लेक कलर की पल्सर से आए तीन बदमाशों ने उसकी गाड़ी के सामने आकर अपनी गाडी लगा दी। उनमें से एक व्यक्ति उतरा दीपू में झापड रसीद करते हुए कनपटी पर कट्टा लगा दिया और गाली देकर चुप चाप खड़ा रहने को कहा। फिर तीनों ने मिलकर लूटपाट करते हुए उसकी भाभी के पहने और बैग में रखे हुए जेवर अपने कब्जे में ले लिए जिनकी कीमत चार लाख से अधिक हैं। लूटे गए जेवरात में पांच सोने की अंगूठी, एक मंगल सूत्र, झुमकी, ब्रजवाला, एक पुतैया एक बैदा बेसर, पायल चांदी की साथ ही दो मोबाइल विवो कंपनी के बल पूर्वक छीन कर ले गये। दीपू बदमाशो को सामने आने पर उन्हें पहचान सकता हैं। घटना के बाद पीड़ित गांव पहुंचा और सभी को बताया। फिर अपने चाचा दौलत सिंह, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, विवेक चतुर्वेदी, धर्मेन्द सिसौदिया, आशु सिसौदिया, वीर सिंह सोलकी के साथ करेरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाने में स्टाफ ने की अभद्रता
जब पीड़ित जन थाने आए तो उनके साथ एक पुलिसकर्मी ने अभद्रता भी की। पीड़ितों ने बताया की नशे में धुत पुलिसकर्मी ने हड़काया की इतने लोगो को साथ लेकर थाने क्यों आए हो। तमाम उल्टी सीधी बातें की। पीड़ितों ने एसपी राजेश चंदेल से कारवाई की मांग की। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129