
धमाका अजब गजब: गोपाल गार्डन में रुके दो दुकानदार, एक पर ताला तोड़कर चोरी कर ले जाने का आरोप, दूसरा ताला जड़ गया यूपी वाला!
शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत गोपाल मैरिज गार्डन में चोरी होने की जानकारी सामने आ रही है। चोरी ज्यादा बड़ी नहीं हुई है महज 45 सो रुपए और एक मोबाइल के साथ चार जोड़ी मोजे चोरी चले गए हैं लेकिन जिस तरह की चोरी हुई है वह अजब गजब नजर आती है। दरअसल गोपाल मैरिज गार्डन में कमरे किराए से दिए जाते हैं जिसके चलते बाजार में दुकान लगाकर सामान बेचने वाले छुटपुट व्यापारी इस गार्डन में ठहरे हुए थे। आसपास के दो कमरों में अलग-अलग व्यापारी रुके हुए थे। दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आज जानकारी मिली की एक व्यापारी की चोरी हो गई। नगदी ₹4500 रुपए, एक मोबाइल और 4 जोड़ी मौजे चोरी चले गए जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई उदल सिंह गुर्जर ने छानबीन की तो पता लगा जिस व्यापारी की चोरी हुई है उसके कमरे पर नया ताला लगा हैं, वह चौंका फिर पुलिस बुलाकर ताला तोड़ा और जब अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था और नगदी सहित मौजे और मोबाइल चोरी हो गया था। पता किया तो पड़ोस में रहने वाला दूसरा व्यापारी सुबह चला गया। जो सीसीटीवी में जाता हुआ नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि उसी ने चोरी की है। हालांकि बड़ी बात यह है कि दोनों ही व्यापारियों की आईडी आधार कार्ड मैरिज गार्डन वाले के पास मौजूद हैं जो व्यापारी चला गया है उसका भी आधार कार्ड मौजूद है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पूरा माजरा क्या है। क्योंकि चोरी जिस कमरे में हुई उसमें व्यापारी का तमाम सामान भी मोजूद था जो चोरी नहीं गया। चार्जर तक मोजूद हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें