ग्वालियर। लोकायुक्त ने निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर और ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जादौन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की।
विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन ग्वालियर द्वारा जांच उपरांत ' विशेष क्षेत्र प्राधिकरण ग्वालियर' के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश जादौन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण भटनागर आईएएस एवं अन्य के विरुद्ध पद के दुरुपयोग का भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं। मास्टर प्लान में छेड़छाड़ कर शासन को एक करोड़ रुपए से अधिक राजस्व की हानि पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया गया। तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी तरुण भटनागर (IAS) वर्तमान में कलेक्टर निवाड़ी के पद पर पदस्थ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें