Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: चल पड़े दिवाली के बाजार, आई करवा चौथ, विजयवर्गीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर, राठी एंड संस के साथ साथ अग्रवाल अपलाइंसेस पर धमाकेदार सेल शुरू

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में दिवाली की धमक दिखाई देने लगी है। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। लोग भी साल के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली को मनाने के मूड में नजर आने लगे हैं। लोगों के अरमान को पूरा करने के लिए नगर के व्यवसायियों ने भी कमर कस ली है। उन्होंने अपने शोरूम पर दिवाली से पहले करवा चौथ के खास मौके पर पतियों से पत्नी को मिलने वाले आकर्षक उपहारों की झड़ी लगा दी हैं। ये उत्पाद बिना जेब पर भारी बोझ पड़े हसबेंड बाइफ की ट्यूनिंग को प्यार से प्यारे बनाए रखें इस बात को ध्यान में रखकर हर उत्पाद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। नगर के तीन बड़े शो रूम विजयवर्गीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर छतरी रोड शिवपुरी, राठी एंड संस जल मंदिर रोड न्यू ब्लॉक शिवपुरी के साथ साथ अग्रवाल अपलाइंसेस बर्फ फैक्टरी के सामने विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर धमाकेदार सेल शुरू हो चुकी हैं। 
भूल जाइए ऑनलाइन, सैकड़ों आइटम से पसंद कर लाइए बेहतरीन उत्पाद
आपको किसी भी ऑनलाइन पर एक दो आइटम दिखाई देते हैं। वो भी सामने नहीं बल्कि ऑनलाइन ही नजर आते हैं। यही कारण हैं की दिखाई कुछ देने और घर पर कुछ और आने पर आपको उत्पाद वापिस करना पड़ता हैं। फिर आफ्टर सेल सर्विस की परेशानी भी होती हैं। इसकी जगह नगर के ही अपने शो रूम्स पर मन पसंद के कई उत्पाद आसानी से मिल जाते हैं। सैकड़ों उत्पाद से आप अपनी पसंद चुन सकते हैं।इसीलिए आपके लिए 0% फाइनेंस से लेकर आकर्षक उपहारों की बौछार कर दी गई है। ऑनलाइन से भी सस्ते उत्पाद शिवपुरी शहर के शोरूम पर विक्रय के लिए लाए गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि एक ही छत के नीचे कई तरह के आइटम पसंद करने के बाद ग्राहक अपने मनपसंद की वस्तु घर ले जा सकता है जबकि ऑनलाइन में इस तरह की सुविधा नहीं होती और व्यक्ति को सीधे घर पर आने के बाद ही वस्तु देखने को मिलती है जिसकी क्वालिटी से भी समझौता करना पड़ता है। साथ ही आफ्टर सेल्स सर्विस का लाभ भी नहीं मिलता और आफ्टर सेल्स सर्विस की परेशानी भी होती है। यही कारण है कि दीपावली से पहले ही शहर के बाजार चल निकले हैं।
आइए आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद में सबसे तेज कारोबार कहां हो रहा है।
अग्रवाल अपलाइंसेज पर खुशियों का कार्निवाल
अग्रवाल अपलाइंसेज, बर्फ फैक्ट्री के सामने विष्णु मंदिर रोड पर स्थित है। यहां खुशियों का कार्निवाल शुरू हो गया है और ग्राहकों को 0% फाइनेंस पर टीवी, फ्रिज, एलईडी, गीजर से लेकर एसी और प्रत्येक वस्तु की खरीद पर बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी व्यक्ति को उपलब्ध कराया जा रहा है। अग्रवाल अप्लायंसेज के संचालक विष्णु अग्रवाल एवं पुनीत अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए एक से बढ़कर एक और विभिन्न रंगों में उत्पाद उपलब्ध हैं।
-
राठी एंड संस पर महासेल शुरू
इधर शहर के एक और सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शोरूम राठी एंड संस, जल मंदिर रोड, न्यू ब्लॉक शिवपुरी पर दीपावली की महासेल शुरू हो गई है। सभी उत्पादों पर आकर्षक डिस्काउंट का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। बजाज फाइनेंस से लेकर अन्य तरह के सभी फाइनेंस उपलब्ध है। प्रत्येक वस्तु की खरीद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। एलईडी, टीवी, फ्रिज से लेकर वाटर हीटर और विभिन्न तरह के उत्पाद यहां एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। मोबाइल से लेकर विभिन्न उत्पाद भी राठी एंड संस पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संचालक नंदकिशोर राठी एवं कल्पित राठी ने बताया कि दीपावली से पहले ही हमने भारी लाभ की शुरुआत कर दी है जिससे लोग अपने बजट के अनुरूप बेहतर सामग्री क्रय कर सकें।
-
विजयवर्गीय फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर लगातार सेल का लीजिए लाभ
नगर में छतरी रोड स्थित विजयवर्गीय फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर भी दीपावली की बंपर सेल की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि में भारी छूट के साथ इलेक्ट्रोनिक और फर्नीचर के उत्पाद आम जन को उपलब्ध कराने के बाद में दीपावली से पहले करवा चौथ को लेकर विजयवर्गीय ने अपने शोरूम पर सभी ब्रांडेड कंपनी के उत्‍पाद उपलब्ध करा दिए हैं। पैनासोनिक, सोनी से लेकर अन्‍य सभी कंपनियों के उत्‍पाद विजयवर्गीय फर्नीचर और इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम पर उपलब्ध हैं।  साथ ही फर्नीचर का भी पूरा स्टॉक और हर तरह के ब्रांड मौजूद हैं। ग्राहक अपनी मनपसंद के सभी सामान घर ले जा सकता है। विजयवर्गीय फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक आशीषनितिन विजयवर्गीय, अभिषेक विजयवर्गीय ने बताया की दीपावली के ठीक पीछे शादी का सीजन भी शुरू हो रहा है, इसलिए लोग पैकेज भी बुक करके बड़ा लाभ ले सकते हैं। विजयवर्गीय ने ऑनलाइन खरीद को भुलाने की तैयारी ग्राहकों को बड़ा लाभ देकर कर रखी है, साथ ही उससे ज्यादा लाभ देने की गारंटी भी दे रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129