दिल्ली। जल्दी ही आपको नेशनल हाईवे के आसपास हेलीपेड बने दिखाई दें तो चोकिएगा नहीं क्योंकि केंद्र सरकार नए नेशनल हाइवे पर हेलीपैड बनाने पर विचार कर रही है। इसके पीछे सोच हैं की आपात स्थिति में व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाकर बचाने में मदद मिलेगी। ये बात नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर विमर्श किया है। जिसके चलते नागरिक उड्डयन मंत्रालय संपर्क बढ़ाने के लिए दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल को बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
सम्मेलन में कहा
नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में द ग्रेट सिंधिया ने दिल्ली में कहा, "सभी नए हाइवे के साथ ही हेलीपैड होने चाहिए, ताकि बुनियादी ढांचा तैयार हो।' सरकार ने एम्स ऋषिकेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए अगले कुछ हफ्तों में "प्रोजेक्ट संजीवनी' नाम से एक हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा को शुरू करने का फैसला भी किया है। देश में फिलहाल 80 समर्पित हेलीकॉप्टर गलियारे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें