अशोक राजपूत की रिपोर्ट
खनियांधाना। ग्राम चमरौआ में राम जानकी मंदिर पर खाटू श्याम बाबा का प्यारा दरबार सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। दरबार में खनियांधाना, मुहारी, रेड़ी हिम्मतपुर, अछरौनी, बामौरकलां, पिछोर, सहित आदि स्थानों से आई महिलाएं, पुरुष छोटे-छोटे बच्चे एवं श्यामभक्त देर रात तक बाबा के भजन व भक्तिगीतों पर नाचते, गाते और झूमते रहे।वहीं, अखंड ज्योत के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। भजन संकीर्तन के लिए बाहर से आए मेहमान कलाकारों के द्वारा गाए गीत हारे का सहारा है, बाबा श्याम हमारा है, पर खूब फूल बरसाए गए मानो फूलों की होली मनाई गई।आदि भजनों में मोहना शिवपुरी से आई ज्योति पाल ने समा बांधा और लोगो का मन मोह लिया वही राधा रानी एवम कृष्ण भगवान और सुदामा की झांकी में आगरा के कलाकारों का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें