शिवपुरी। दीपावली की सफाई के साथ इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्यों ने पुराने वस्त्र एकत्रित किए। फिर फिजिकल कॉलेज के सामने स्थित राज्य आनंद संस्थान, आनन्द विभाग की अवधारणा पर आधारित ‘आनंदम केंद्र’ पर उन्हें प्रदान किया। क्लब की क्लब कोरस्पांडेंट डॉ सुनीता गौड़ ने बताया कि ‘आनंदम केंद्र ’ में जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए पुराने वस्त्र, जूते, गद्दे, फर्नीचर इत्यादि एकत्रित करके रखे जाते हैं जो भी जरूरतमंद होता है वह यहां से यह सामग्री ले जा सकता है। अतः इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की ओर से पुराने वस्त्र एकत्रित कर ‘आनंदम केंद्र ’ को प्रदान किए गए। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सरिता गोयल, सचिव श्रीमती संध्या अग्रवाल के साथ श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी, डॉ.श्रीमती सुनीता गौड़ और श्रीमती भारती जैन उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें