Responsive Ad Slot

Latest

latest

श्री हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज जिला शिवपुरी का युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्री हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज जिला शिवपुरी का युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हो गया। दिनांक 30 अक्टूबर 22 को हुए समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में देशभर से विशिष्ठ एवं मुख्य अतिथियों के सानिध्य में संपन्न हुआ, लगभग 500 जोड़ो का आपस में परिचय करवाया गया, साथ ही युवक युवती परिचय सम्मेलन की पत्रिका का विमोचन भोपाल से आईं महापौर  श्रीमती मालती राय जी के कर कमलों से हुआ।
विशिष्ट अतिथियों में ग्वालियर से मालवा ग्रुप के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण जी शिवहरे, मुरैना से  प्रधान संपादक श्री चंद्र प्रकाश शिवहरे ने भी शिरकत की, भोपाल से प्रसिद्ध कवियत्री एवं साहित्यकार लेखिका श्रीमती सीमा नवीन शिवहरे भी पधारीं, कार्यक्रम में संभाग भर से युवक युवती एवं उनके पालक गण और सभी ने अन्नकूट महा प्रसादी पायी, मंच का संचालन संयुक्त रूप से कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पवन शिवहरे सहित  राहुल शिवहरे एवं इंदौर से आई श्रीमती निधि शिवहरे ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम समापन के समय जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे  ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समाज के मुख्य संरक्षक डॉ रामकुमार जी शिवहरे,  राजेश शिवहरे (बाबा महाराज) स्थानीय एसडीएम साहब श्री गणेश जायसवाल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे ,भाजपा नेता श्री हरवीर सिंह रघुवंशी जी,  नरेंद्र विरथरे, ग्वालियर के समाज अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र शिवहरे जी, श्रीमती सरोज प्रेम चंद्र राय जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी, अमित राय, रघुवीर राय साहब, श्रीमती कमला लक्ष्मी नारायण शिवहरे, श्रीमती संगीता शिवहरे, श्रीमती गायत्री शिवहरे , श्रीमती अंजना हरीबाबू शिवहरे (पार्षद) एवं पूर्व नपाध्यक्ष कोलारस श्रीमती निशा रविंद्र शिवहरे, श्री बाल गोविंद शिवहरे करैरा ब्लॉक अध्यक्ष, श्री ब्रजकिशोर शिवहरे ने भी युवक युवतियों को  हौसला एवं आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की मुख्य मुख्य तैयारियों में श्री संतोष शिवहरे ,श्री लाल शिवहरे ,(दादा), श्री सीताराम शिवहरे श्री जगदीश शिवहरे, कैलाश शिवहरे भूसा वाले, विपिन शिवहरे, श्री महेंद्र राय साहब, सेलू शिवहरे, श्री दिलीप राय साहब, श्यामलाल शिवहरे, श्री पदम चौकसे काका, श्री किशन लाल राय दिनारा वाले, श्री किशन शिवहरे भाटी वाले , श्री जितेंद्र शिवहरे (मास्टर जी) श्री मनोज शिवहरे (युवा संरक्षक) युवा जिलाअध्यक्ष श्री भागीरथ शिवहरे, मनोज शिवहरे कोलारस (युवा संरक्षक) राधेश्याम शिवहरे, प्रभांशु शिवहरे, श्री कालीचरण शिवहरे, रवि शिवहरे , भरत शिवहरे दशरथ शिवहरे एवं उनकी युवा एवं वरिष्ठ टीम के साथियों की विशिष्ट भूमिका रही। महिला मंडल में ग्वालियर से श्रीमती आशा शिवहरे, गुना से श्रीमती नीलम शिवहरे, शिवपुरी से संरक्षक श्रीमती ऊषा शिवहरे एवं श्रीमती मीरा चौकसे, कोलारस से श्रीमती नीतू शिवहरे, शिवपुरी से श्रीमती साधना शिवहरे, रेणुका शिवहरे, हेमलता चौकसे, बबीता शिवहरे, वंदना शिवहरे, मधु शिवहरे, संगीता शिवहरे, सरिता शिवहरे, रजनी शिवहरे, अनीता शिवहरे, रानू शिवहरे, हेमलता शिवहरे, नीता शिवहरे कोषाध्यक्ष , विनीता शिवहरे, माधवी शिवहरे, सरिता शिवहरे श्रीमती नीलम शिवहरे ,भिंड से श्रीमती रानी शिवहरे ,रेनू शिवहरे आदि महिला मंडल की मुख्य पदाधिकारि महिलाओं की मुख्य भूमिका रही।
कलचुरी समाज की भी जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती रेणुका शिवहरे ने समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा आदि के खिलाफ रंगारंग प्रस्तुतियां दीं जिससे समाज में जागरूकता आयेगी। ये जानकारी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश विपिन शिवहरे ने दी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129