
धमाका बड़ी खबर: छोटी दिवाली पर चंदा की सूरज से बातचीत के वायरल ऑडियो ने किया बड़ा धमाका, गुजिया, मठरी के साथ चटकारे लेकर लोग सुन रहे प्यार भरी बातचीत
शिवपुरी। नगर में छोटी दिवाली पर एक जोरदार धमाका हो गया है। एक वायरल ऑडियो में भीनी भीनी सर्दी के बीच गर्म गर्म बातचीत से लोग दिवाली की तैयारियां छोड़कर इस बातचीत की ऑडियो सुनने में जुट गए हैं। आलम यह हो रहा है की आज भारत पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले में भारत की शानदार जीत को इस वायरल ऑडियो ने पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग में नंबर एक का तमगा हासिल कर लिया है। हालाकि बातचीत में प्यार भरी बातों के सिवाय आजकल के OTT के जमाने जितना आपत्तिजनक कुछ नहीं है लेकिन मामला एक महिला की पुरुष से बातचीत का होने से ऑडियो को सुर्खियां मिल रही हैं। किसी चंदा से सूरज की तपिश भरी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के पीछे मन पसंद का तबादला न होना बताया जा रहा है। वैसे लोगों का कहना है की जब तक कोई स्पेस न दे तब तक कोई इस तरह की बातचीत केसे कर सकता है। वायरल ऑडियो में दोनों तरफ से पूर्ण सोहार्द पूर्वक बातचीत होती सुनाई दे रही है और अंत भी सुखांत होता है। लेकिन चाय नहीं, तो कॉफी वो भी नहीं, तो दाल रोटी और फिर माई के दर्शन के ऑफर जैसी बातचीत से इस ऑडियो में ट्विस्ट आ गया है। यही वजह है की लोग गुजिया, मठरी के साथ छोटी दिवाली पर बड़ा धमाके का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। हालाकि उक्त ऑडियो को जिनका बताया जा रहा हैं उनका कहना हैं की ये उन्हे बदनाम करने की साजिश भर हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें