कलेक्टर ने लिखा पीएस और कमिश्नर को पत्र तो भोपाल से उड़ा विकेट
इस मामले में मंत्री जी के जिक्र से प्यार की बाते पीछे छूट गई और हटो बचो के चक्कर में जिला शिक्षा अधिकारी को मैदान से हटना पड़ा। कलेक्टर अक्षय ने प्रमुख सचिव से लेकर कमिश्नर को पत्र लिखा और तत्काल निलंबन आदेश जारी कर दिए गए।
ये लिखा भोपाल से निलंबन
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
गौतम नगर, भोपाल-462021 दूरभाष 0755-2583650 ई-मेल vigilance-dpi@mp.gov.in
क्र./स्था. 1 / सर्त / सी-1 / 287 / शिवपुरी / 2022 /1034
भोपाल दिनांक 24/10/2022
/ / आदेश / /
श्री संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिवपुरी, म.प्र. के संबंध में एक ऑडियो वायरल हुआ हैं । उक्त ऑडियो में श्री श्रीवास्तव द्वारा स्थानांतरण संबंधी अनुचित टिप्पणी करतें हुए जिला अर्न्तगत कार्यरत् शिक्षिका से स्थानांतरण संबंधी अमर्यादित वार्तालाप की है। जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत होकर श्री श्रीवास्तव का उक्त वार्तालाप पूर्णतः अशोभनीय है । उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत हो कर गंभीर कदाचरण, पदीय गरिमा के विपरित एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
अतएव श्री संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-शिवपुरी म.प्र. को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के उपनियम 9 अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण ग्वालियर संभाग ग्वालियर म.प्र रहेगा एवं निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।
(अभ्भ्रम वर्मा)
आयुक्त
4 लोक शिक्षण, म.प्र. भोपाल, दिनांक 24/10/2022
पृ.क्र./स्था. 1/ सर्त / सी-1 / 287 / शिवपुरी / 2022 /1035 प्रतिलिपि:
1. 2. प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, भोपाल कलेक्टर, जिला शिवपुरी म.प्र. ।
3. संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ग्वालियर संभाग ग्वालियर म.प्र. की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु एवं आदेश की अतिरिक्त प्रति भेजकर निर्देशित किया जाता है कि श्री संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिवपुरी म.प्र. को तामील कराकर पावती संचालनालय को भेजें।
श्री संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-शिवपुरी. म.प्र. की ओर पालनार्थ । पी / एफ टेबल प्रभारी स्था. कक्ष (स्थानीय) की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु । 5.
आयुक्त
लोक शिक्षण, म.प्र.
-
ये लिखा कलेक्टर अक्षय ने पत्र
कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी (म०प्र०)
(x) 07492-233700 (R) 233701 water) 233274 mal-bl
क्रमांक/स्था/6-2/2022/1227
शिवपुरी, दिनांक 23.10.2022
प्रति,
आयुक्त,
लोक शिक्षण,
मध्यप्रदेश, भोपाल
विषय: श्री संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी से संबंधित वायरल हो रहे ऑडियो के संबंध में
उपरोक्त विषयातंर्गत अनुरोध है कि आज दिनांक 23.10.2022 को श्री संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी के संबंध में ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें श्री श्रीवास्तव द्वारा की गई बातचीत प्रथम दृष्टया म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 के द्वारा की गई अपेक्षा के प्रतिकूल है।
उल्लेख योग्य है कि इस ऑडियो में श्री श्रीवास्तव ने स्थानांतरण संबंधी अनुचित टिप्पणी की है, मंत्री जी का उल्लेख कर अनुचित बातें कही हैं, साथ ही स्थानांतरण की चर्चा कर अमर्यादित बात की है। इस संबंध में श्री श्रीवास्तव से पूछने पर यह बताया कि ऑडियो में आवाज तो उनकी है, लेकिन इसको एडिट करके वायरल किया गया है। उक्त ऑडियो की विस्तृत जाँच में समय लगेगा, परन्तु ऑडियो की विषयवस्तु की प्रकृति के दृष्टिगत श्री श्रीवास्तव के विरुद्ध म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अतिशीघ्र कार्यवाही की जाना आवश्यक है। यह भी उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि शिवपुरी जिले के माननीय प्रभारी मंत्री जी ने इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
(अक्षय कुमार सिंह)
कलेक्टर
जिला शिवपुरी (म०प्र०)
शिवपुरी, दिनांक- 23.10.2022
पृ.क्रमांक/स्था./62/2022/1228 प्रतिलिपि:
1- प्रमुख सचिव, म०प्र० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, भोपाल
2- आयुक्त, ग्वालियर संभाग, ग्वालियर
कलेक्टर
जिला शिवपुरी (म०प्र०)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें