
धमाका बड़ी खबर: कार को सड़क पर बनाया मदिरालय, ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर ने क्रेन से टंगवाई कार, केस दर्ज, कार सहित कोर्ट पेश होंगे शराबी
शिवपुरी। नगर के सर्किट हाउस बाईपास रोड पर स्थित शराब की दुकान के पास सार्वजनिक स्थल (सड़क किनारे) कार में शराब पीना दो लोगों को भारी पड़ गया। कार को शराब खाना बनाकर शराब पी रहे लोगों की कार को यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा क्रेन मशीन से उठवाकर थाना यातायात लाया गया एवं संबंधित के खिलाफ 185 की कार्रवाई की गई है। बता दें की जिले में नशा मुक्ति अभियान की बीच इस तरह की हरकत करनेपर सोनू गुप्ता निवासी काली पहाड़ी पिछोर के खिलाफ 185 की कार्रवाई की गई है। श्री यादव ने बताया की प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें