खनियांधाना। नवरात्रि के अवसर पर जहां एक ओर पूरे नगर में दर्जनों स्थानों पर माता की झांकी लगाकर विशेष पूजन अर्चना के साथ भक्तगण नौ दिनों तक माता की उपासना करके पूरे वातावरण को धर्ममय बना देते हैं ऐसे में नगर में पहली बार गुजराती परंपरा के अनुसार नवरात्रि पर्व मनाया गया जिसमें नगर की प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल में आयोजित गरबा डांडिया के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं उनके अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ ने शामिल हो कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तान्या शर्मा ने बताया कि महानगरों की तर्ज पर हमने भी विद्यालय में इस वर्ष पहली बार गरबा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए पूरी शाम को भक्तिमय बना दिया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके नगर के टीआई तिमेश छारी द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरुण कुमार झस्या बीएमओ मौजूद रहे । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी मौजूद रहे जिन्होंने भी कार्यक्रम के बाद गरबा नृत्य में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया । इस अवसर पर गत वर्ष में आयोजित बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली स्कूल की छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया तथा विद्यालय की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें