करैरा। समझौता समाधान योजना के तहत एक वृहद बैठक का आयोजन जनपद पंचायत करैरा के सभागार में किया गया ,जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों और अन्य दफ्तरों में दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहे मामलों को प्रारंभिक अवस्था में ही समझौता कर उसका निराकरण करना प्रमुख उद्देश्य था। बैठक के दौरान विचार विमर्श करते हुए द्वितीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति डी0एल0सोनिया ने कहा कि यदि आप अपना कार्य पूर्ण जिम्मेदारी व ईमानदारी से करते हैं तो आप पर कोई उंगली नहीं उठाएगा, उन्होंने आगेंं कहा कि न्यायालयों ज्यादातर मामले भूमि विवाद से संबंधित आते हैं जब कि बहुत से प्रकरण पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा आसानी से हल किए जा सकते हैं, इसी प्रकार के कुछ मामले पुलिस विभाग के जैसे सामान्य लड़ाई झगड़ा या कोई अन्य विवाद के भी आपसी समझाइश के द्वारा समाप्त किए जासकते हैं, बैठक में प्रथम जिला न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह, करैरा अनुविभागीय अधिकारी दिनेश चंद शुक्ला , संजय चतुर्वेदी एस डी ओ पी, जनपद पंचायत सी ई ओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, एन के पाठक सी ई ओ, ताराचंद धूलिया सी एमओ, एम के सिंह एस डी ओ फॉरेस्ट,समस्त थाना प्रभारी,पटवारी,एवम पत्रकारगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें