जेलर दिनेश सिंह के निर्देशन में शिवपुरी सर्किल जेल में योग प्राण विद्या ध्यान कार्यक्रम सम्पन्न
शिवपुरी। जेलर दिनेश सिंह के निर्देशन में शिवपुरी सर्किल जेल में योग प्राण विद्या ध्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बीते रोज सर्किल जेल शिवपुरी मध्यप्रदेश में बन्दी जनों के बीच ध्यान गुरु योगाचार्य स्वामी श्यामदेव (योग प्राण विद्या विशेषज्ञ) द्वारा अपराध न करने एवं नशा छोड़ने हेतु बंदियों को प्रेरित किया गया साथ ही संकल्प भी दिलाया गया। साथ ही प्राणायाम एवम ध्यान कराया गया। सहयोगी के रूप में रामस्वरूप रजक मौजूद रहे जो कि पुष्पांजलि टुडे न्यूज के व्यूरो चीफ हैं, उन्हीने हमें अपनी मासिक पत्रिका भी भेंट की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें