शिवपुरी। थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी के तत्वाधान में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी कैडेट्स ने स्थानीय यातायात प्रभारी के साथ मिलकर माधव चौक चौराहे पर हेलमेट लगाने हेतु लोगों को जागरूक किया तथा यातायात संबंधी नियमों से भी अवगत करवाया! इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने वाहन चालकों को रोककर उनसे हेलमेट लगाने की अपील की तथा चार पहिया वाहनों के चालकों से सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध भी किया !इस अवसर पर शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा यातायात प्रभारी श्री रणवीर सिंह यादव के साथ-साथ अन्य यातायात पुलिसकर्मी भी शामिल रहे जिनके साथ मिलकर एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया! कार्यक्रम में अल्फा कंपनी के अंडर अफसर रोहन सिंह, मनजीत सिंह ,सार्जेंट विशाल शाक्य, नमन प्रताप सिंह ,तथा दुर्ग सिंह आदिवासी के साथ-साथ लगभग एक दर्जन एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने यातायात प्रभारी श्री रणवीर सिंह यादव के साथ मिलकर न्यू ब्लाक चौराहा, माधव चौक चौराहा, टेकरी गली, तथा कोर्ट रोड, पर भी यातायात व्यवस्था नियंत्रण करने में सहायता की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें