Responsive Ad Slot

Latest

latest

हवाई पट्टी क्षेत्र में पकड़ा यूपी का हाईवा नहीं मिले दस्तावेज

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
*उत्तर प्रदेश से रेत भरकर शिवपुरी आए डंफर को माइनिंग विभाग ने लिया कार्रवाई की जद में
रिंकू जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी के प्रभारी मंत्री एक और जहां अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगाम कसने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमले के लिए खुले तौर पर निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यहां पर गलत तरीके से दूसरे प्रदेशों से रेत लाकर उसे बेचे जाने का काम किया जा रहा है, इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की सहभागिता भी सामने आती हुई दिखाई दे रही है, ऐसा ही एक मामला आज देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश से रेत भरकर आए एक हाईवा डंपर को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर हवाई पट्टी क्षेत्र में जब पकड़ा गया तो फिजिकल थाने में पदस्थ एक आरक्षक इसे छुड़वाने के लिए डंफर के इर्द-गिर्द घूमता हुआ देखा गया, लेकिन यहां पर मीडिया कर्मियों को देखने के बाद उक्त आरक्षक मौके पर रुकने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया बाद में मौके पर आई माइनिंग विभाग की टीम और देहात थाना पुलिस ने उक्त डंपर को पकड़ने के बाद इसे कार्रवाई की जद में लिया है।*यह मामला आया सामने
डंफर क्रमांक यूपी 93 बीटी 6249 आज दोपहर के समय हवाई पट्टी क्षेत्र से शहर के भीतर प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा इस डंफर नो एंट्री क्षेत्र में घुसता हुआ देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन सूचना मिलने के लगभग 1 घंटे बाद तक भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा, जिसके बाद यहां पर माइनिंग विभाग की टीम को बुलाया गया जिसने उक्त डंफर को पकड़ने के बाद जब स्टाफ से वैध दस्तावेज मांगे तो वाहन पर मौजूद स्टाफ दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा तो माइनिंग विभाग की टीम ने उक्त हाईवा डंफर को पकड़ने के बाद संबंधित थाना देहात में खड़ा करवाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
*उरई से भरकर आया था हाईवा
रेत से भरे जिस हाईवा डंफर को माइनिंग विभाग ने पकड़ने के बाद कार्रवाई की जद में लिया है, उस डंफर पर जो रॉयल्टी मिली है, वह उत्तर प्रदेश के उरई की बताई जा रही है, रॉयल्टी पर उल्लेख किया गया है कि डंफर इंदौर जाएगा जबकि वाहन पर मौजूद चालक हेमंत पाल निवासी दिनारा ने बताया कि वह डंफर को गुना खाली करने के लिए जा रहा था, माइनिंग विभाग की टीम ने यह पूरा मामला जांच में लेते हुए पंचनामा तैयार करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
*घूमता दिखा पुलिस आरक्षक
माइनिंग विभाग की टीम ने आज जिस हाईवा डंफर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है, उसे छुड़ाने के लिए फिजिकल थाने में पदस्थ एक आरक्षक डंफर के इर्द-गिर्द घूमता हुआ दिखाई दिया, बताया जाता है कि जो आरक्षक देहात थाना क्षेत्र में वर्दी पहनकर डंफर के आसपास घूम रहा था उसके भी शिवपुरी जिले में रेत के डंफर चलते हैं, लेकिन मौके पर मीडिया के मौजूद होने के चलते उक्त आरक्षक डंफर को छुड़ाने की किसी भी तरह की कोई सिफारिश नहीं कर पाया।
इनका कहना है
जिस हाईवा डंफर को पकड़ा गया है वह रेत का अवैध परिवहन कर रहा था, साथ ही इसके अलावा एक प्रदेश से हाईवा में रेत को भरने के बाद दूसरे प्रदेश में माल बेचने की भी कोई परमिशन डंफर के स्टाफ के पास से नहीं मिली है, पंचनामा बना लिया गया है, डंफर को देहात थाना पुलिस की कस्टडी में दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
सोनू श्रीवास
माइनिंग निरीक्षक
शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129