शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी द्वारा आगामी अक्षय तरतीया 22/23अप्रैल 2023 को निःशुल्क विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है.जिसमें क्षत्रिय समाज के वर एवं वधुओं के विवाह निःशुल्क कराये जावेगे जिसमें वर वधु को उपहार भी महासभा द्वारा दिए जावेगे. साथ ही विवाह आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं महासभा द्वारा की जावेगी जो कि निःशुल्क उपलवद्ध कराई जावेगी.विवाह सम्मेलन का आयोजन तोमर होटल विवाह घर सतनबाड़ा पर किया जावेगा.पूज्य गुरूजी श्री रघुवीर सिंह गौर एवं समाज बन्धुओं से सलाह मशवरा उपरान्त आयोजन समिति का गठन किया गया है जो आयोजन का समस्त दायित्व का निर्वहन करेंगी.श्री जगमोहन सिंह सेंगर संयोजकश्री रामचंद्र सिंह भदौरिया श्री भजन सिंह वैस श्री सदन सिंह भदौरिया श्री मेहताव सिंह तोमर श्री अशोक सिंह चौहान श्री लोकेन्द्र सिंह परमार (गोलू ) श्री किशन सिंह तोमर पोहरी श्री राजेन्द्र सिंह चौहान बैराड
श्री जगपाल सिंह राजावत कोलारस श्री कृष्ण पाल सिंह करेरा श्री किशोर सिंह दुलहि श्री राम औतार सिंह सिकरवार ग्वालिया श्री ब्रजेश सिंह भोला सोनहर श्री सोनू सिंह राजावत. श्री राम पाल सिंह सिसोदिया श्री योगेंद्र सिंह तोमर (डब्बू). श्री अभिजीत सिंह सेंगर (रिशु ). श्री मति जानव्ही सिकरवार श्री मति प्रीति वैस. श्री मति बीनू सेंगर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें