( खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट ) , खनियांधाना। नगर से कुछ दूरी पर ग्राम गूडर के समीप आज उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक चलती हुई बोलेरो कार में अचानक से आग की लपटें निकलने लगीं । कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आग की लपटें देख कार को तुरंत रोक कर कार में बैठी सभी सात सवारियों को बाहर निकाल लिया जिससे किसी भी सवारी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन थोड़ी ही देर में कार धू धू करके पूरी जलकर राख हो गई । सूचना मिलने पर खनियाधाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मर्ग कायम करते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है ।जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिला से कुछ लोग एक बोलेरो कार में सवार होकर बीती रात ग्राम गूडर में किसी परिवार में दस्टोन समारोह में पच लेकर आए थे । देर रात तक कार्यक्रम के चलते रहने से वह रात को गांव में ही रुक गए तथा सुबह वह गूडर से खनियाधाना होते हुए वापस जा रहे थे कि खनियाधाना से चार-पांच किलोमीटर पहले ग्राम पहाड़पुर के समीप बीच सड़क पर चलती हुई कार में से आग की लपटें निकलना शुरू हो गई तथा देखते देखते पूरी कार जलकर राख हो गई ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें