Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: अटल जी के सहपाठी रहे श्री कैलाश नारायण पुराणिक एडवोकेट की देन है शिवपुरी का शासकीय लॉ कॉलेज, आप नपाध्यक्ष के साथ मंडी अध्यक्ष भी रहे

रविवार, 9 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले को देश से लेकर विदेश तक यूं ही पहचान नहीं मिली। इसकी माटी में कुछ ऐसे लोग जन्मे या उनका वास्ता रहा जिन्होंने अमित दास्तान लिखकर दुनिया से विदा ली। जिनके बारे में हम समय समय पर लिखते हैं, पढ़ते हैं और शिवपुरी के नागरिक होने पर इतराते हैं। आज भी हम आपको ऐसी ही एक खास सख्शियत के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने दबे पांव यानि बिना ढोल पीटे इस शिवपुरी के लिए जो किया वो कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने जीवनकाल में कुछ ऐसे काम करते हुए दो साल पहले इस संसार से विदा ली कि हम उन्हे कभी भुला न पाएंगे। 
हम बात कर रहे हैं। नगर के आर्य समाज रोड निवासी गांधीवादी विचारों से वास्ता रखने वाले स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण पुराणिक एडवोकेट जी की। जिनकी आज 10 अक्तूबर को द्वितीय पुण्यतिथि है। आप शिवपुरी के वरिष्ठ अधिवक्ता थे। साथ ही श्री पुराणिक जी नगर पालिका परिषद शिवपुरी के साथ साथ कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष भी रहे। शायद आपको यकीन न हो लेकिन उनके बड़े सुपुत्र की मानें तो उन्होंने नपाध्यक्ष रहते शिवपुरी में मुरम वाली सड़कों पर डामरीकरण की शुरुआत की। आप हमेशा खादी से बने हुए वस्त्र पहनते थे और सफेद टोपी भी लगाते थे।
अटल जी के रहे सहपाठी
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के विक्टोरिया कॉलेज ग्वालियर में श्री पुराणिक जी सहपाठी रहे। ये शिवपुरी के लिए गौरव की बात है। 
बड़ी उपलब्धि, खुलवाया लॉ कॉलेज, पांच साल निशुल्क पढ़ाया भी
श्री पुराणिक जी के उल्लेखनीय कार्यों में अहम  शिवपुरी लॉ कॉलेज खुलवाना भी रहा हैं। आज के शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लॉ कॉलेज उनकी ही देन है। उन्होंने तत्कालीन शिक्षा मंत्री जी से शिवपुरी में लॉ कॉलेज हठ पूर्वक खुलवाया था। मंत्री जी उनके निकट संबंधों में जब कॉलेज खुलने लेकिन अध्यापन के लिए स्टाफ न होने का मसला आया तब श्री पुराणिक जी ने कहा कि वे पांच वर्ष तक निशुल्क अध्यापन कराएंगे। तब कॉलेज में लॉ कॉलेज खुला और उन्होंने पढ़ाया भी। इस तरह आज भी शिवपुरी में लॉ कॉलेज संचालित है। जिसे लेकर एक पत्र भी उनके अवसान पश्चात परिवार को कॉलेज प्रबंधन ने भेंट किया, जिसमें इसी खास उपलब्धि के लिए कॉलेज के एक कक्ष का नाम उन्हीं के नाम पर रखने का उल्लेख है। बता दें की शिवपुरी के इसी लॉ कॉलेज से अनेक युवाओं ने कानून की पढ़ाई करते हुए कोर्ट की दहलीज पर कदम रखा और आज नामी वकील हैं। जिनमें उनके जेष्ठ पुत्र रमेश चंद्र पुराणिक भी एक नामी वकील हैं। जो सीनियर एडवोकेट हैं और 16 वर्ष शासकीय अधिवक्ता भी रहे हैं। आपके छोटे पुत्र डॉ एसके पुराणिक जिले के जानेमाने मर्दुभाषी नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं।
ये पत्र मिला था कॉलेज की ओर से
शोक संदेश
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि इस महाविद्यालय में पत्थरी डॉ. दीप्ति पुराणिक एवं डॉ. हेमलता शर्मा के पूज्य बाबा श्री कैलाश नारायण पुराणिक सीनियर एडवोकेट का स्वर्गवास दिनांक ०९.१०. २०२० को हो गया है। पुराणिक जी का इस महाविद्यालय में विधि संकाय प्रारंभ करने में अत्यंत योगदान रहा है। उनके अनुरोध पर ही तत्कालीन शिक्षा मंत्रीजी द्वारा विधि संकाय प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कराने में सहयोग प्रदान किया गया था। श्री पुराणिक जी द्वारा लगभग ५ वर्ष तक अवैतनिक विधि संकाय में शैक्षणिक कार्य भी किया गया। श्री पुराणिक जी के इस योगदान के दृष्टिगत जनभागीदारी समिति द्वारा विधि संकाय में उनके नाम पर एक कक्ष का नामकरण भी किया जा चुका है। ऐसे पुण्य आत्मा के देवलोक गमन होने पर दुख की इस घड़ी में महाविद्यालय परिवार गहरा शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि स्वर्गवासी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति शांति शांति ॐ
10/10/2020 प्राचार्य
एवं
समस्त महाविद्यालय परिवार शासकीय श्रीमंत
प्रति
डॉ० दीप्ति पुराणिक पुत्री श्री रमेश चन्द्र पुराणिक आर्य समाज रोड़, इलाहबाद बैंक, शिवपुरी
हम श्रधानवत
धमाका संपादक विपिन शुक्ला और टीम धमाका की ओर से शिवपुरी जिले की महान विभूति स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण पुराणिक जी एडवोकेट की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129