
बस से उतरकर पैदल का रही माया के गले से चेन छीन ले गया युवक
करैरा। जेठ की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रही एक महिला के गले से चैन खींचकर बदमाश भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार माया पत्नी चंदन कुशवाह निवासी बांसगढ़ के साथ यह घटना घटी जो अपने जेठ रामदयाल कुशवाह की रविवार को हुई मौत के बाद अंत्येष्ठि में जा रही थी। वह बस से करही गांव पहुंची लेकिन बांसगढ़ जाने कोई साधन नहीं मिला तो वह पैदल ही गांव के लिए निकल पड़ी जहां रास्ते में एक युवक ने सुनसान जगह देखकर अचानक उसके गले पर झपट्टा मारा और गले में पहनी सोने की चैन छीनकर भाग गया। महिला ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन बदमाश जंगल के रास्ते में कहीं ओझल हो गया। इसके बाद महिला ऑटो से अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद अपने भतीजे रवि उर्फ रामसिंह कुशवाह और अजय कुशवाह के साथ थाने पहुंची और अपने साथ हुई लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 392 और 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें