
धमाका अचरज: वार्ड चार नपा के सबसे सजग पार्षद पप्पू के इलाके में नहीं उठ रहा कचरा, राठी एंड संस पर लगा कचरे का ढेर, सूअर कर रहे ऐश
शिवपुरी। नपा के वार्ड चार के पार्षद पप्पू कंडक्टर काम की दम पर ही चुनाव जीतते हैं। लेकिन उनके वार्ड में गंदगी की जानकारी सामने आई हैं। न्यू ब्लॉक इलाके में ख्यातिनाम फर्म राठी एंड संस के पास बीते कुछ दिनों से कचरे का ढेर लगे नजर आ रहे हैं। जिससे लोग परेशान हैं। बताया जा रहा हैं की बीते दिनों एक जनता की अदालत लगी थी जिसमें पार्षद ने सार्वजनिक रूप से नपा की कमियों को लेकर आवाज उठाई थी बताया जा रहा हैं की ये उसकी सजा बतौर कचरा नहीं उठाया जा रहा। खैर कारण जो भी हो लेकिन नगर पालिका की चार सौ की फोज के रहते कचरा होना अचरज से कम नहीं। वह भी त्योहारों के बीच में सफाई नहीं होना बड़ी बात हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें