शिवपुरी। ऑल इंडिया स्माल पेपर एसोसियन (आइसना) इकाई शिवपुरी की जिला कार्यकारणी घोषित करने के संबंध में जिला कार्य समिति की एक बैठक स्थानीय फिजिकल रोड पर स्थित ऋषि गार्डन में दिनांक ०७ अक्टूबर को आयोजित की गई ।उक्त बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश दुबे ने की मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र सक्सेना विशिष्ट अतिथि डॉ.भूपेंद्र शर्मा (बिकल) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।बैठक में नवीन जिला कार्यकारणी पदाधिकारियों का चयन किया गया व प्रदेश कार्यालय को नवीन पदाधिकारियों की सूची को भेजने का अनुमोदन किया गया इसके उपरांत आज जिलाध्यक्ष अखिलेश दुबे द्वारा माननीय राष्टीय अध्यक्ष अवधेश भार्गब की अनुशंसा उपरांत सर्व सम्मति से जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें जिले व तहसील के पत्रकार साथियों को भी लिया गया उनमें राजकुमार गुप्ता (बबलू) मनीष बंसल शिवपुरी दीपक शर्मा करेरा हिरदेश पाठक पिछोर तथा दीपक वत्स कोलारस काजी इल्यास अहमद (भईया काजी) पोहरी जिला उपाध्यक्ष बनाए गए।जिला महासचिव उम्मेद सिंह झा शिवपुरी को बनाया गया जिला सचिव शलभ तिवारी करेरा संयुक्त सचिव सुनील नगैले ,सह सचिव पबन समाधिया इशाहक खां शिवपुरी को नियुक्त किया गया तथा कोषाध्यछ राजेश दुबे व शलभ तिवारी को जिला सचिव के साथ साथ जिला मीडिया प्रभारी सह मीडिया प्रभारी नीरज गर्ग नियुक्त किया गया।संरक्षक मंडल में डॉ.रबिंद्र सक्सेना शिवशंकर शर्मा (शंकर गुरु) पं. केदार समाधिया को रखा गया है कार्यकारणी सदस्य अजमेर सिंह पाल तान्या गोस्वामी रानी परिहार को बनाया गया।बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित यूनियन के सदस्यों ने बधाईयां दी और यूनियन की गतिविधियों पर प्रस्ताव पारित किए जिलाध्यक्ष अखिलेश दुबे ने बताया की शीघ्र ही जिले के समस्त ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा सर्व सम्मति से की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें