शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में रविवार को पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर देशभक्ति गीतों व इंस्ट्रूमेंटल धुनों से लद्दाख में शहीद शिवपुरी के वीर सपूत अमर शर्मा सहित देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संयुक्त संचालक गिरीश मिश्रा व सिंगर मुकेश आचार्य ने किया।
गौरतलब है कि पर्यटक स्वागत केन्द्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस मौके पर डीएटीसीसी के देव सोनी, आरपीएस कुशवाह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इन्होंने दी प्रस्तुति
पर्यटक स्वागत केंद्र पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम म्यूज़िकल ग्रुप व संचालन कर रहे सिंगर मुकेश आचार्य, नीरज राणावत, नवीन सिनोरिया गिटार, प्रशांत शाक्य बांसुरी, विनय सिनोरिया, मनोज, अजय शाक्य, तंजील प्रीत कौर, नैंसी चौधरी, ऋषिका राजावत, सीमा गुप्ता, रिदिम जैन, सूर्यकांत दुबे, यसस्वी राणावत, किशन सिंह , नीरज राणावत, गिरीश मिश्रा, अपूर्वा जैन, श्यामराव मोरे, योगेश रजक, हर्षित शर्मा ,रोहित शाक्य, आदि ने डांस व गीत गाए। कार्यक्रम में नवीन सिनोरिया ने शहीद अमर शर्मा की पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें