
धमाका बड़ी खबर: शहर के ह्रदय स्थल गांधी चौक की डीपी में उठे आग के शोले, पुतले की तरह धधक उठी डीपी, कचरे के ढेर से भड़की आग
शिवपुरी। शहर के ह्रदय स्थल गांधी चौक की डीपी में कुछ देर पहले जबरदस्त आग के शोले उठते नजर आए, पुतले की तरह धधक उठी डीपी से आग आसमान की तरफ लपटों के साथ उठी, कचरे के ढेर से आग भड़कने की जानकारी सामने आ रही हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार डीपी के पास कचरा जमा किए जाने से जब कचरे ने आग पकड़ी तो उसने डीपी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आग भड़की। इधर व्यवसाई डीपी को हटाने की बात कहने दिखाई दिए लेकिन सवाल ये हैं की डीपी को हटाना समस्या का निदान नहीं बल्कि कचरा डीपी के पास जमा होने से रोकना होगा। हालाकि आज डीपी के नीचे कचरा नजर नहीं आया उसके पीछे जरूर कचरा था। जिसे नपा कर्मी करेंट के डर से साफ नहीं करते।इस आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका मौक पर दमकल को बुलाना पड़ा। जिसने आग पर काबू किया। बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर जा पहुंचे थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें