शिवपुरी। ग्राम रोजगार सहायकों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा कि ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत स्तर अल्प मानदेय 9000 रुपए में कार्य कर रहे हैं चूंकि रोजगार सहायक का मानदेय बर्तमान में 9000 रुपए मनरेगा से ही मिल रहा है जब कि ग्राम रोजगार पर ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास , स्वच्छ भारत, समग्र सुरक्षा, सम्बल -2 सहित लगभग सभी योजनाओ का भार इस समय रोजगार सहायक पर है साथ ही स्वास्थ विभाग की आयुष्मान भारत योजना के लिए भी लगातार जिले में ग्राम रोजगार सहायकों पर प्रत्येक दिवस कार्ड बनाने के लिए अनावश्यक दबाब बनाया जाकर टारगेट दिया जा रहा जिससे रोजगार सहायक मानशिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं क्यों कि प्रधानमंत्री आवास ,मनरेगा लेबर बजट में लक्ष्य पूरा न होने से लगातार जनपदों में नोटिस एवम मानदेय में कटौती की जा रही है मूल योजनाएं प्रभावित न हो इसलिए अन्य विभाग के कार्य से हमे मुक्त रखा जाए अन्य लोगों जो इसके लिए नियुक्त है CHO, vle, csc से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाएं। हम लोग भी सहयोग करने के लिए तैयार है और आज तक करते भी आये हैं टारगेट बिलुकल निर्धारित न किये जायें क्यों कि आज तक योजनाओ के टारगेट को पूरा करने को लेकर चिंतित होने के कारण प्रदेश में आये दिन ग्राम रोजगार सहायक की हार्टअटैक,एक्सीडेंट से सैंकड़ो लोग कालकवलित हो गए जिनको शासन की तरफ से कोई सहायता नही मिली है न ही 05 वर्ष से एक रुपये मानदेय में व्रद्धि हुई है अतः श्रीमान जी से विन्रम निवेदन है कि अपर मुख्य सचिव के पत्र क्रमांक 3206/19/10/2020 के अनुसार हमे अन्य योजनाओं के कार्य से मुक्त रखा जाए अगर शासन हमारी मांगो पर गम्भीरता से विचार नही करता तो मजबूरी में हमे हड़ताल जैसे कदम उठाने पड़ेंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें