Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शा कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में दो दिन आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन, विजेताओं के नाम घोषित

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में दो दिन आयोजित हुए जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन हो गया। विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। कार्यक्रम प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य, राजू बाथम  के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिलाधीश शिवपुरी श्री अक्षय कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जबकि इसके एक दिन पहले जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन समारोह 20.10.2022 को शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष एवं डॉ. एन. के. जैन प्राचार्य शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे 
20 अक्तूबर को ऑन स्पॉट पेटिंग कु प्रज्ञा चौरसिया शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, वक्तृत्व कला प्रतियोगिता कु.आयुषी श्रीवास्तव शा.छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर, वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में कु यशी शर्मा शा कन्या महाविद्यालय शिवपुरी एवं विपक्ष में प्राजिल रघुवंशी शा.पीजी महाविद्यालय शिवपुरी, प्रश्नमंच में शा पीजी महाविद्यालय शिवपुरी।
-
दिनांक 21.10.2022 को आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
 रंगोली कु ज्योति रजक शा.छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर एकल गान प्रतियोगिता कु शिवांगी तोमर शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी, समूह गान प्रतियोगिता शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी एकल नृत्य कु अजली प्रजापति शा छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर, समूह नृत्य शा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी
इन सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये सभी प्रतियोगी दिनांक 10 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
ये रहे 20 एवम 21 अक्तूबर के निर्णायक
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री विपिन शुक्ला, श्री बृज दुबे, श्री विजय भार्गव श्री दिनेश वशिष्ठ एवं बृजेश अग्निहोत्री श्रीमती आकांक्षा गौड, श्री अशोक मोहिते, श्री श्याम बाबू कसेरा श्रीमती मोना ढींगरा, श्रीमती रवजित ओझा एवं सोनिया बॉबिल शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ ज्योत्सना सक्सेना द्वारा किया गया। 
इनका भी रहा योगदान
वाद विवाद व वकतृत्व कला प्रतियोगिता प्रो. मनोज जैन, नाटक प्रतियोगिता डॉ. अनीता कैमोर प्रश्नमंच डॉ. एस. एस. खण्डेलवाल, ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता प्रो. भारत सिंह जयंत रंगोली प्रतियोगिता प्रो. एस.एस. मौर्य, एकल गान, समूह गान प्रतियोगिता डॉ. प्रदीप भार्गव एवं एकल नृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिता डॉ. रेणु राय द्वारा सम्पन्न करवायी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129