शिवपुरी। भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष और मध्यांचल ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा का मंगलवार देर शाम दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। श्री शर्मा 63 वर्ष के थे और पिछले लंबे समय से किडनी रोग से ग्रसित थे। उनकी डायलिसिस चल रही थी। पिछले दिनों उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले ग्वालियर फिर दिल्ली ले जाया गया, जन्हा उन्होंने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली। बुधवार को शिवपुरी के मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुरेश चंद्र शर्मा बैंक कर्मचारियों अधिकारियों के बीच अपनी मृदुभाषी शैली के कारण खासी लोकप्रिय थे। स्व शर्मा लंबे समय से भारत विकास परिषद की वीर तात्या टोपे शाखा से जुड़े रहकर समाज सेवा के कार्य में लगे हुए थे। शुक्रवार 14 अक्टूबर को 4 बजे उनकी उठावनी उनके निज निवास देवीपुरम सोन चिरैया होटल के पीछे रखी गई है। श्री शर्मा के निधन पर उनके शुभचिंतकों, बैंक अधिकारी कर्मचारियों और भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें