Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: देश के सबसे बड़े अरबपति दानवीर शिव नादर, दूसरे पर अजीम प्रेमजी, तीसरे पर अंबानी, सातवें पर अडानी

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। देश के सबसे बड़े दानवीर अरबपतियों की सूची में शिव नादर ने आगे आकर अभी तक के सबसे बड़े दानवीर आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 के अनुसार आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने 1,161 करोड़ रुपये रुपये वार्षिक दान दिए हैं। इस हिसाब से शिव नादर ने हर दिन 3 करोड़ रुपये दान में खर्च किए हैं। जबकि अजीम प्रेमजी ने 484 करोड़ रुपये का वार्षिक दान दिया और सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 
तीसरे और चौथे पर ये
रिपोर्ट में तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का नाम है। अंबानी ने एक साल में 411 करोड़ रुपये दान दिए और बिड़ला ने 242 करोड़ रुपये दान दिया। 
अडानी सातवे नंबर पर
देश के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी 190 करोड़ रुपये दान के साथ इस साल सूची में सातवें स्थान पर रहे। जबकि आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइंडट्री से जुड़े सुष्मिता और सुब्रतो बागची के अलावा राधा और एनएस पार्थसारथी 213 करोड़ रुपये के वार्षिक दान के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 
इंफोसिस नवें क्रम पर
आईटी कंपनी इंफोसिस से जुड़े नंदन नीलेकणि, क्रिस गोपालकृष्णन, और एसडी शिबूलाल ने क्रमशः 159 करोड़ रुपये, 90 करोड़ रुपये और 35 करोड़ रुपये दान के लिए खर्च किए हैं। इनकी रैंकिंग क्रमशः 9, 16 और 28 वीं है।
परोपकार में मारी बाजी
रिपोर्ट में जेरोधा के 36 वर्षीय निखिल कामथ एडेलगिव हुरुन को परोपकार सूची 2022 में सबसे कम उम्र के परोपकारी व्यक्ति बताया गया है। उन्होंने और उनके भाई नितिन कामथ ने इस वर्ष अपने दान को 300 प्रतिशत बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129