
धमाका डिफरेंट: नेशनल पार्क से तेंदुओं का अब भी मोह भंग, दूर मड़ीखेड़ा डैम किनारे डाले डेरा
शिवपुरी। वन्य प्राणी सप्ताह चल रहा हैं। जिसमें माधव नेशनल पार्क घूमने जा रहे नोनिहालों को भले ही तेंदुआ पार्क में नजर नहीं आए लेकिन राहगीरों को वो सड़क किनारे कई बार नजर आ जाता हैं। बीते रोज मड़ीखेड़ा डेम के किनारे पर फिर एक बार तेंदुआ दिखाई दिया। पूरे परिवार के साथ यहां तेंदुआ मोजूद हैं और अक्सर दिखाई देता हैं।शिवपुरी से नरवर आते जाते कई बार लोगों ने उसकी तस्वीर अपने मोबाइल में उतारी हैं। एक बार तो मड़ीखेड़ा की लाइन रिपेयरिंग के दौरान स्टाफ को तेंदुआ दिखाई दे गया तो टीम काम छोड़कर भाग आई थी। बाद में पुलिस को साथ लेकर गए। उन दिनों पानी की लाइन डूब इलाके से गुजरी थी और गर्मियों में जलस्तर घटने पर लाइन लीकेज हुई जिसमें टाट का पैबंद लगाने टीम गई थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें