Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: नपा में अवैध रूप से कार्यरत कर्मचारियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने को लेकर एडवोकेट विजय तिवारी ने थमाया नोटिस

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के तेज तर्रार एडवोकेट विजय तिवारी ने जनहित के मुद्दे को लेकर फिर एक बार नपा पर फायर झोंके। इस बार नपा में अवैध रूप से कार्यरत कर्मचारियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने को लेकर सात दिन में कारवाई किए जाने का अल्टीमेटम श्री तिवारी ने आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, शिवाजी नगर, भोपाल एवम मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी को दे दिया हैं। एक वैधानिक पत्र के माध्यम से उन्होंने तमाम ऐसे कर्मचारियों के नाम पत्र में उल्लेखित किए हैं। जिन्हे पार्कों, सामुदायिक भवनों, जिम और व्यायामशाला में पदस्थ दिखाया गया हैं और उन्हें लाखों का वेतन भी दिया जा रहा हैं। आरोप हैं की ये व्यक्ति असल में हैं ही नहीं बल्कि कागजों में घोड़े दौड़ाए जाकर वेतन के नाम पर बंदरबांट की जाती हैं या फिर ये बंगलों पर चाकरी करते हैं और सरकारी भवनों की बैंड बज रही हैं।
देखिए नोटिस क्या लिखा हैं, वो नाम भी देखिए जो पत्र में लिखे हैं
विजय तिवारी एडवोकेट, "साकेत" शक्तिपुरम, वार्ड नं0 2 शिवपुरी म०प्र०
 विरूद्ध
 1. आयुक्त महोदय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, शिवाजी नगर, भोपाल
2. मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय नगरपालिका परिषद शिवपुरी म0प्र0 ..साचतगण मेरे द्वारा आप सूचितगण को व्यापक लोकहित में उक्त वैधानिक सूचना पत्र प्रचलित किया जा रहा है जो विदआउट प्रिज्युडिस समझा जावे : 
 यह कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी ने परिषद के क्षेत्रान्तर्गत कई वार्डो में जिन ( व्यायामशाला) एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया था। उदाहणार्थ वार्ड कं0 2 शक्तिपुरम में व्ही०टी०पी० चौक पर सामुदायिक भवन एवं जिम निर्मित है। यह कि उक्त जिम में शारीरिक व्यायाम हेतु एक भी उपकरण उपलब्ध नहीं है। उक्त व्यायामशाला के लिये निर्मित हॉल में कोई व्यक्ति सपरिवार निवास करता है। यहीं हाल सामुदायिक भवन का है अन्य वार्डो में भी जिम एवं सामुदायिक भवन में असमाजिक तत्व निवास कर रहे है। शाम होते ही वार्ड कं0 2 के उक्त सामुदायिक भवन एवं जिम में शराब एवं जुये की महफिले सजती है। आश्चर्य का विषय तो यह है कि उक्त भवनो में लाईट भी चोरी की जलाई जाती है अर्थात किसी भी आयोजन के लिये सामुदायिक भवन का कोई शुल्क निर्धारित ना होने से वह पूर्णतः निःशुल्क है। आयोजनकर्ता लाखो रूपये की नगरपालिका की संपत्ति का निःशुल्क उपयोग करता है साथ ही चोरी की लाईट का उपयोग कर विधुत विभाग को हजारो रूपये की क्षति पहुँचाता है। यह कि उक्त जिम में नाम मात्र का सामान उपलब्ध ना होने के बावजूद नगरपालिका परिषद शिवपुरी द्वारा किसी विकास पुत्र श्री अशोक एवं विनोद पुत्र रघुवीर को कार्यरत दर्शाकर प्रति माह हजारों रूपये वेतन के रूप में उक्त कथित कर्मचारियों को दिये जा रहे है जबकि आज तक उक्त कर्मचारियों को किसी भी व्यक्ति ने देखा ही नहीं है। यह कि उक्त कथित जिम के बगल से नगरपालिका परिषद शिवपुरी द्वारा सामुदायिक 2. 4. भवन का लगभग पांच वर्ष पूर्व निर्माण किया गया है शाम होते ही उक्त सामुदायिक भवन में सामुदायिकता का सबसे अच्छा उदाहरण दिखाई देता है, शाम होते ही विभिन्न जाति वर्ग के व्यक्ति सामूहिक रूप से उक्त सामुदायिक भवन में खुले आम मदिरा पान एवं जुआ खेलते देखे जा सकते है उक्त सामुदायिक भवन में नगरपालिका परिषद शिवपुरी द्वारा किन्हीं जाविद खांन एवं सादिक खांन नामक व्यक्तियों को कार्यरत दर्शाया गया है किन्तु उक्त व्यक्ति भी आज तक सामुदायिक भवन में देखे नहीं गये है। यह कि वार्ड कं0 2 में स्थित तिकोनिया पार्क जो कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी के शासकीय आवास से मात्र बीस मीटर दूर स्थित है उक्त पार्क पर नगरपालिका परिषद शिवपुरी द्वारा आठ कर्मचारियों जिनके नाम जकरिया खांन, गौरव शर्मा, अविनाश परिहार, कल्लू, संजय, बाबूलाल, नरेश तथा भगवान सिंह कागजो में दर्शाय गये है। उक्त व्यक्तियों में से बाबूलाल माह सितम्बर वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुआ है तथा एक मात्र व्यक्ति कल्लू नियमित रूप से तिकोनिया पार्क पर उपस्थित होता है, शेष छह व्यक्तियों को परिषद द्वारा बिना काम वेतन विगत कई वर्षों से प्रदान किया जा रहा है। यह कि नयी परिषद का गठन हुये तीन माह का समय व्यतीत हो चुका है किन्तु स्थानीय पार्षद वार्ड क० 2 को भी आज दिनांक तक उक्त कर्मचारियों के बारे में कोई जानकारी सम्यक प्रयासों के बावजूद उपलब्ध नहीं हो सकी है। यह कि यह उदाहरण मात्र नगरपालिका शिवपुरी के 39 में से एक वार्ड का है शेष 38 वार्डो में इसी प्रकार के लगभग एक सैकड़ा कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति दर्शाकर उनके नाम पर लाखों रुपये की अवैध आर्थिक क्षति परिषद को विगत कई वर्षों से पहुॅचाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी अवैध नियुक्तियों पूर्व परिषद के कार्यकाल में की गयी थी।
 यह कि उक्त एक सैकड़ा से अधिक अवैध कर्मचारीगण नगरपालिका परिषद शिवपुरी की स्वास्थ्य शाखा में कार्यरत दर्शाये जा रहे है। वर्तमान में नगरपालिका शिवपुरी में पूर्ण कालिक स्वास्थ्य अधिकारी का पद रिक्त है जिसके स्थान पर श्री कुरैशी एवं यशपाल जाट को आधे-आधे शहर का स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार नयी परिषद द्वारा सौंपा गया है उक्त एक सैकड़ा कर्मचारियों का कोई हाजरी रजिस्ट्रर नहीं है. मनमाने तरीके से लाखो रूपये वेतन के रूप में इन्हें प्रदान कर लाखो रूपयो का आर्थिक भ्रष्टाचार प्रतिमाह कारित किया जा रहा है। उक्त संपूर्ण धनराशि की रिकवरी परिषद के जिम्मेदारों से करवानी चाहिये।
 यह कि उक्त समस्त अवैध नियुक्तियाँ पूर्व पार्षदो को उपकृत करने के उददेश्य से पूर्व परिषद के कार्यकाल में हुयी है, जिनकी जांच कर नगरपालिका परिषद शिवपुरी को लाखो रूपये प्रतिमाह के आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है। यह कि पूर्व में मेरे द्वारा दिनांक 18.06.2022 को उक्त संबंध में लिखित सूचना पत्र प्रदान किया था किन्तु डेढ वर्ष का समय व्यतीत होने उपरांत भी उक्त संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
अतः वैधानिक सूचना पत्र प्रचलित कर आप सूचितगण को निर्देशित किया जाता है कि सूचना पत्र प्राप्ति के सात दिवस के भीतर सूचना पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं के संबंध में अवैध रूप से कार्यरत कर्मचारियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर हमें अवगत करावें अन्यथा की दशा में विवश होकर हमें आप सूचितगण के विरूद्ध न्यायालय में कार्यवाही संस्थित करने हेतु बाध्य होना पडेगा जिसकी समस्त जबावदेही आप सूचितगण की होगी।
सूचक
विजय तिवारी (अधिवक्ता) साकेत शक्तिपुरम शिवपुरी म०प्र० शिवपुरी म०प्र०

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129