ये होटल है वेदा
घर से बाहर लेकिन घर जैसा स्वाद नगर से कुछ किमी दूर गुना फोरलेन स्थित होटल वेदा पर आपको मिलेगा। जिले के प्रसिद्ध व्यवसाई समीर गांधी जी के इस होटल पर खास उन्हीं की निगरानी में किसी राजसी होटल की तरह सारी खूबियां मोजूद हैं।
आकर्षित करती हरियाली
होटल वेदा पर आपको प्रकृति की गोद में बैठकर भोजन का आनंद का अनुभव होगा। चारो तरफ हरियाली हवा के झोंके और आपकी फेमिली, जरा सोचिए कितना अच्छा लगेगा न।
शानदार रसोई, उतने ही खास व्यंजन
वेदा होटल की साफ सुथरी रसोई में उम्दा और स्वादिष्ट व्यंजन किसी भी पर्यटक के मन मोह लेते हैं। आपको यकीन नहीं तो आइए 13 अक्तूबर की रात और आपकी लंबी उमर की कामना के बदले दीजिए शानदार डिनर पार्टी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें