
धमाका ग्रेट: सिंधिया निष्ट हरिओम राठौर हटियन ने अस्पताल चौराहे की सुध ली, एक तरफ के गड्ढों को भरवाया
शिवपुरी। नगर के अस्पताल चौराहे पर सड़क खराब हैं। गड्ढों में वाहन चालक रोज गिरते हैं। आज नगर के समाजसेवी और केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के निकटस्थ हरिओम राठौर हटियन ने अस्पताल चौराहे के गड्ढों में मिट्टी भरवाई। पुराने मकानो से निकलने वाला मलबा भरवाया। जिससे एक तरफ की सड़क को गड्ढों से फिलहाल राहत मिली। उन्होंने बताया की माना कि जिंदगी में तनाव बहुत है, परमार्थ से ज्यादा खुद के स्वार्थ को जीने वाले बहुत हैं, इसके बाद भी दूसरों के हितों को ध्यान में रखने वालों की भी कमी नहीं, शायद इसीलिए सृष्टि की खूबसूरती बनी हुई हैऔर समाज मे अब भी सकारात्मक माहौल बना हुआ है। ऐसे ही माहौल में जब अस्पताल चौराहे पर बड़े बड़े गड्ढों में लोग वाहन सहित गिरने लगे तो हमने स्वयं के खर्चे पर त्योहार में उमड़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए खुद खड़े होकर इन गड्ढों को भरवा दिया। इधर दूसरी तरफ नपा और लोनिवि की उपेक्षा की शिकार जनता ने हरिओम की मुक्त कंठ से सराहना की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें