शिवपुरी। बिजली कंपनी के उपकेन्द्र भैसाना पर पदस्थ ऑपरेटर वलबन्त कुशवाह के साथ मारपीट करने वाले गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए आरोपी पिता पुत्रों को जेल भेज दिया गया है।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, उपसंभाग शिवपुरी ग्रामीण शिवपुरी ने बताया की दिनांक 30:10:2022 को 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भैसाना (वि.के. शिवपुरी ग्रामीण) पर पदस्थ ऑपरेटर वलबन्त कुशवाह के साथ मारपीट कर दी गई थी। आरोपी ग्राम निवासी भूरा रावत, मंगल रावत, चन्दन रावत एवं इनके पिता विजय सिंह रावत ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके पश्चात थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना सिरसोद में प्रकरण क्र. 0290 दि. 30.10.2022 दर्ज किया गया। श्री शर्मा ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये तो सहायक उप निरीक्षक श्री जगदीश मिलाला एवं स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ सभी आरोपियों को गिरप्तार किया गया। जिसके बाद आज दिनांक 31:10,2022 को सभी आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया था। इधर वृत्त शिवपुरी के महाप्रबंधक श्री सन्दीप कालरा द्वारा आरोपियों की जमानत के विरूद्ध आपत्ती लगाने का निर्णय लेते हुऐ विभागीय वकील श्री बीरेन्द्र शर्मा द्वारा माननीय न्यायालय में आपत्ती दर्ज कराई गई। आपत्ति को स्वीकार करते हुऐ माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को दिनांक 11.11.2022 तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें