
धमाका डिफरेंट: चतुर्भुज हॉस्पिटल में दूसरा प्रसव भी नॉर्मल, दोनों मामलों में अन्य अस्पतालों ने की थी ऑपरेशन से प्रसव की बात
शिवपुरी। वर्तमान समय में निजी अस्पतालों में सिर्फ पैसे बनाने पर जोर दिया जाता हैं मरीज अगर अस्पताल आ गया तो उससे किस तरह ज्यादा से ज्यादा राशि का दोहन किया जाए ये तरीके अपनाए जाने लगते हैं। लेकिन शिवपुरी जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रम में हाल ही में जो चतुर्भुज हॉस्पिटल की सौगात चिकिसा मंत्री विश्वास सारंग और मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने दी हैं वो मिसाल बनती दिखाई दे रही हैं। इस हॉस्पिटल के मालिक मंत्री नरेंद्र बिरथरे ने हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को बेहद किफायत के साथ इलाज के निर्देश दिए हैं। इसी के नतीजे में मरीजों को घर जैसा उपचार मिल रहा हैं। बुधवार को चतुर्भुज अस्पताल में दूसरी बार एक महिला को प्रसव हुआ। जिसमें उसने एक बेटे को जन्म दिया वो भी नॉर्मल डिलीवरी से। जी हां आज फिर चतुर्भज हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलेवरी हुई। शर्मिला लोधी पत्नी जयभान लोधी निवासी रन्नौद को प्रथम संतान लड़का हुआ। आप कहेंगे ये क्या खबर है तो आपको बता दें की इस अस्पताल में जबरिया ऑपरेशन के प्रयास नहीं किए जाते बल्कि नॉर्मल प्रसव के लिए डॉक्टर इंतजार करती हैं। बीते रोज भी अस्पताल में हुई डिलेवरी सामान्य प्रसव से हुई। जबकि आज और उस दिन दोनों हो प्रसुताओं को नगर के ही अन्य अस्पतालों में सिजेरियन होने की बात कही थी लेकिन प्रसूताओ के परिजन नॉर्मल डिलीवरी चाहते थे और जब वे चतुर्भुज हॉस्पिटल आए तो महिला डॉक्टर ने स्टाफ के साथ उनकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। दोनो की प्रसुताओ ने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें