ग्वालियर। महानगर के प्रतिष्ठित और ख्यातिनाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम) में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने खाने की क्वालिटी को लेकर हंगामा कर दिया। विद्यार्थियों का कहना था कि संस्थान की मैस में कई दिनों से उन्हें खराब क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है। जिसको लेकर एक-दो छात्रों की तबियत भी खराब हुई है। मौके पर छात्रों ने डॉक्टर के पर्चे भी दिखाए। छात्रों ने कहा कि ब्वॉयज हॉस्टल की मैस में खाना खुले में पड़ा रहता है। कई बार मैस संचालनकर्ता अशोक जैन को बताया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद संस्थान प्रबंधन को भी जानकारी दी गई, लेकिन वहां भी कुछ सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उन्हें अपनी बात रखने के लिए हंगामा करना पड़ा। इस दौरान मैस के संचालनकर्ता ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने।
बोले छात्र, मैस में चूहे घूमते हैं
हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि मैस में चूहे घूमते हैं और मैस के अंदर खाना खुले में पड़ा रहता है। इसे लेकर मैस के संचालनकर्ता को अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने हमारी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं संस्थान प्रबंधन का कहना था कि विद्यार्थी अलग से खाने की डिमांड करते हैं।
मैस में कोई समस्या नहीं
मैस के खाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। जो छात्र बाहर का खाना खाकर बीमार हुए हैं। वे इसका जिम्मेदार मैस को बता रहे हैं। कोई भी व्यक्ति कभी भी मैस का खाना देख सकता है।
डॉ. चंद्रशेखर बरुआ, नोडल ऑफिसर आईआईटीटीएम

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें