शिवपुरी। जिले के सीनियर एडवोकेट श्री विजय तिवारी का आज सोमवार को जन्म दिन है, धमाका टीम की तरफ से उन्हे बहुत बहुत बधाई। श्री तिवारी जी के जन्मदिन की जानकारी लगते ही उनके निवास पर लोगों का तांता लग गया। उन्हें पुष्पहार से लाद दिया गया। मदन सेजवार पार्षद, गोपाल सेजवार, विष्णु कुमार भदकारिया, शराफ़त खान, अकबर खान आदि उनके घर पहुंचे। बता दें की जनहितैषी विषयों को तत्परता से उठाते आए श्री तिवारी जी ने इसी वजह से अपनी अलग पहचान बनाई हैं। उन्हें लोगों का अतिरेक प्रेम मिलता रहा हैं। सड़क निर्माण, निर्माण में कमी, सीवर प्रोजेक्ट, अतिक्रमण, बेसमेंट के अवेध निर्माण जैसे विषय पर उन्होंने सदैव आवाज उठाई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें