शिवपुरी। हैप्पीडेज स्कूल के शिक्षक प्रदीप बंसल ने नगर स्थित ठकुरपुरा निवासी एक व्यक्ति को हिमोग्लोबिन कम हो जाने के चलते एबी पॉजिटिव रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान महादान में सहयोग करते हुए एक मिसाल पेश की है। इसके पहले भी प्रदीप लगातार रक्तदान करते रहे हैं। वे बेड मिंटन कोच निखिल चौकसे के एक बुलावे पर रक्तदान करने दौड़े चले आते हैं। निखिल ने कहा की प्रदीप जैसे बेहतरीन लोग इंसानियत के लिए मिसाल हैं जो शिक्षा दान जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को तो निभाते ही हैं साथ ही रतदान में भी पीछे नहीं रहते। निखिल ने बताया कि बीते रोज शिक्षक प्रदीप बंसल को जैसे ही जानकारी लगी, उन्होंने तत्काल एबी पॉजिटिव ब्लड देने के लिए जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान महादान के कार्य में सहयोग दिया। हैप्पीडेज स्कूल एवं हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें