भारतीय पूर्व सैनिक संगठन इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन सीपी शर्मा ने बताया कि शिवपुरी के शहीद जवान की अंत्येष्टि के लिए सरकारी 3 बीघा जमीन चयनित की गई है। जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी जगह शहीद पार्क भी बनाया जाएगा।
शहीद जवान अमर शर्मा की पार्थिव देह जिन-जिन रास्तों से गुजरी वहां लोग भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए। अमर शर्मा की पार्थिव देह शिवपुरी में एसएएफ मुख्यालय, बालाजीधाम, मेडिकल कॉलेज तिराहा, हैप्पी डेज स्कूल ग्वालियर बाइपास चौराहा, नवग्रह मंदिर, कमला गंज होते हुए रात करीब नौ बजे माधव चौक पहुंची। यहां गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, तात्या टोपे समाधि स्थल, अग्रसेन चौक, पोलो ग्राउंड, जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस परेड ग्राउंड, पोहरी बाइपास चौराहा, शिवा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग, सिंह निवास होते हुए उनके गांव तक पहुंची।
शिवपुरी जिले के रहने वाले जवान अमर शर्मा अमर हो गए। 26 साल के अमर शर्मा सियाचिन में तैनात थे। जहां हाड़ कंपा देने वाली ठंडी (-30 डिग्री) में वह दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए डटे हुये थे। ड्यूटी के दौरान हॉर्ट अटैक से उनका निधन हो गया। एसडीएम विवके रघुवंशी ने बताया कि शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह को हवाई मार्ग से लद्दाख से दिल्ली लाया गया था। इसके बाद पार्थिव देह को विमान से ग्वालियर लाया गया। यहां पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव देह को शिवपुरी रवाना किया गया। शिवपुरी से सेना के वाहन से शहीद के गृहग्राम तक लाया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गांव में 50 हजार से ज्यादा लोग और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें