शिवपुरी। कर्मचारियों की 20 सूत्री मांगों को लेकर मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा।
आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ शिवपुरी ने प्रदेश निकाय के आव्हान पर कर्मचारियों की 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन का वाचन संघ के जिलाध्यक्ष हरीश हर्षित द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख मांगे संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए पुरानी पेंशन बहाल की जाए केंद्र के समान 38% महंगाई भत्ता शीघ्र किया जाए तथा रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र लागू की जाए इस प्रकार अन्य 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देते समय संघ के जिला सचिव बृजेंश शुक्ला कोषाध्यक्ष संदीप शाक्य कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतेंद्र शर्मा पीडब्ल्यूडी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य शिवपुरी ब्लॉक सचिव विनोद खटीक कोषाध्यक्ष रुखसाना बानो तहसील शिवपुरी कोषाध्यक्ष कल्पना शर्मा अनु जाति जनजाति कार्य विभाग प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम प्रकाश कोली सचिव भगवती जाटव एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सोनी दोहरे देशराज महते जगराम शर्मा चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ अध्यक्ष युसूफ खान आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें