
धमाका बड़ी खबर: झांसी शिवपुरी फोरलेन पर चलते ट्रक में भड़की आग, मुर्गा मुर्गी का टनों दाना द बर्निंग ट्रक में स्वाहा
शिवपुरी। झांसी शिवपुरी फोरलेन पर चलते ट्रक में भड़की आग में 30 टन माल जलकर खाक हो गया। मुर्गा मुर्गी का दाना भरकर ले जा रहा ट्रक मुन्ना ढाबे के पास चलते चलते द बर्निंग ट्रक में तब्दील हुआ और देखते ही देखते पूरा दाना स्वाहा हो गया। खबर मिलते ही शिवपुरी से दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। आग इतनी जबरदस्त लगी थी की दमकल को फिर से पानी लाना पड़ा। मौके पर पुलिस भी मौजूद रही।ट्रैफिक को दूसरी तरफ से निकालना पड़ा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें